सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के निर्देश पर बिजली विभाग ने किसानों को उपलब्ध कराया एक साथ दो ट्रांसफार्मर , किसानों ने जताया सांसद के प्रति आभार 

Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा के खेड़ुआ पंचायत स्थित खेड़ुआ का 100 केवी तथा दारीशोल गाँव का 63 केवी किसानों की खेत में सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली ट्रांसफार्मर पीछले कई दिनों से जल गया था | अब जब गरमा धान की खेती के लिए बीज बोने का समय नजदीक आ गया है तब जले हुए ट्रांसफार्मर से सिंचाई करना नामुमकिन था | इसपर किसान काफी दुखी थे | किसानों ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना भाजपा के स्थानीय युवा नेता बिल्लू मान्ना को दी | बिल्लू ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी से संपर्क साधकर यथाशीघ्र दोनों ट्रांसफार्मर एक साथ बदलवाने की गुहार लगाई थी | मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद महोदय ने किसानों को अविलंब नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए | ठीक उसके दुसरे दिन बिजली विभाग ने दोनों गाँव के किसानों को एक साथ दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया | ट्रांसफार्मर मिलते ही किसानों में खुशी का माहौल बन गया |
इसपर बिल्लू मान्ना तथा किसानों ने सांसद तथा बिजली विभाग को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया है |

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को डीटीओ ने किया जागरूक

You may have missed