यशोदा नगर सार्वजनिक शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन कलश यात्रा भव्य रुप से संपन्न हुआ

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सार्वजनिक शिव मंदिर यशोदा नगर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से शुरू हुआ जिसमें प्रथम दिन का कार्यक्रम कलश यात्रा जल भराई समारोह झांकी के साथ संपन्न हुआ। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे यशोदा नगर मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ जिसमें 101 महिलाओं ने कलश के साथ तथा साथ में 200 से ऊपर भक्तजन श्रद्धालु के तौर पर शामिल हुए मुख्य अतिथियों के साथ। कलश यात्रा दो घोड़ें, गाजे-बाजे व झांकी के साथ यशोदा नगर मंदिर प्रांगण से निकलकर गोविंदपुर हॉल्ट पहुंची उसके बाद गोविंदपुर हॉल्ट से वाहन द्वारा खैरबनी रेलवे फाटक होते हुए मेदेन्ति घाट लोहा बासा घाट पर पहुंची। वहां भक्त जनों को आचार्यों द्वारा जल कलश में भरवाकर संकल्प कराया गया फिर समस्त श्रद्धालु गण वाहन से वापस गोविंदपुर हाल्ट पहुंची तथा वहां से पदयात्रा शंकर पार्वती जी की झांकी के साथ वापस यशोदा नगर मंदिर प्रांगण पहुंच गई । मुख्य अतिथि के तौर पर कलश यात्रा में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह जितेंद्र सिंह अर्जुन कुमार मनोज जी अजय सिन्हा अजय गुप्ता जगन्नाथ राव मुकेश जी इत्यादि 200 से ऊपर भक्तजन शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  रेल संपत्ति की सुरक्षा करने में असफल हो रही है आरपीएफ

You may have missed