मानगो में चल रहे भगवत कथा के पांचवे दिन पूतना बध, इंद्र का अहंकार मर्दन, गोवर्धन पूजा एवं कालिया दहन का हुआ वर्णन…

Advertisements

जमशेदपुर:- सहारा सिटी मानगो में चल रहे  भागवत कथा के पांचवे दिन आज कथा वाचक श्री सीताराम दास ने कथा के पांचवे दिन पूतना बध, इंद्र का अहंकार मर्दन, गोवर्धन पूजा एवं कालिया दहन आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन एवं प्रवचन हुआ। पंडित जी ने इन प्रसंगों को हम लोगों की दैनिक समाज की क्रियाकलापों को जोड़कर सामाजिक एकरूपता और सौहार्द को बढ़ाने पर बल दिया। आज की कथा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व वायु सैनिक डॉक्टर कमल शुक्ला जिला मंत्री दिनेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थिति थे। जिन्हें महात्मा जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किये। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। जनबकी मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किए। इस मौके कॉलोनी के सचिव सुशील कुमार सिंह, मुख्य यजमान बालेश्वर झा सपत्नी, सतीश चंद्र मिश्रा डी एन प्रसाद बृज किशोर सिंह राकेश दुबे विशाल पारीक संगीता शर्मा रीना सिंह अनीता माधुरी शुक्ला नीना मीना एवं सैकडों कॉलोनी महिलाएं शामिल हुई।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed