आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम बिस्टुपुर में दिवाली की पूर्व संध्या पर भगवान राम की 3 हजार वर्ग फुट में विशाल रंगोली का अनावरण विधायक श्री सरयू राय ने किया, रंगोली को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ी,देखकर भाव विभोर हुए

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- दीपावली की पूर्व संध्या पर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर के प्रांगण में 3 हजार वर्ग फुट की भगवान राम जी की विशाल रंगोली बनाई गई , मंदिर प्रांगण में भगवान राम की भव्य रंगोली की पुरोहितों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया एवं मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने रंगोली के समक्ष नारियल तोड़कर अनावरण किया । इसके पूर्व विधायक सरयू राय के मंदिर आगमन पर मंदिर कमिटी ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया एवं मंदिर कमिटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने करतल ध्वनि के बीच अंग वस्त्रम प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद भगवान राम की भव्य रंगोली बनाने वाले कलाकार विवेक मिश्रा एवं उनके टीम को विधायक सरयू राय ने अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित राम भक्तो को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा की भगवान श्रीराम जब लंका के राजा रावण का वध कर पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटे तो उस दिन पूरी अयोध्या नगरी दीपों से जगमगा रही थी. भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई गई थी इस पवित्र अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम द्वारा भगवान राम का रंगोली बनाना अदभुत है मंदिर कमिटी को साधु वाद प्रदान करता हूँ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस तरह के भव्य रंगोली बनाना कोई साधारण काम नहीं था इस कठिन साधना को विवेक मिश्रा एवं उनके टीम के सदस्यों ने मंदिर कमेटी के साथ मिलकर पूरा किया है जिसके लिए मैं मंदिर कमेटी की ओर से उनके कला की अत्यंत सराहना करता हूं रंगोली के निर्माण में सहयोग करने वाले तमाम सदस्यों को मैं अपनी ओर से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष वाई श्रीनिवास राव, महेश राव, चंद्रशेखर राव, कोतुर श्रीनू प्रकाश राव पी कुमार, बी के राव सहित कई भक्त उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!