पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अटल विचार वाहिनी द्वारा गरिमामय तरीक़े से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई , काले , सरयू समेत शामिल हुए कई अन्य …

Advertisements
Advertisements

अटल जी ने राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का कार्य किया- सरयू

Advertisements
Advertisements

अटल जी सदा हमारे हृदय में रहेंगे – काले

जमशेदपुर :- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अटल विचार वाहिनी द्वारा गरिमामय तरीक़े से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

इस कार्यक्रम में जनसंघ काल के अनेक वरीय कार्यकर्ताओं के अलावा ऐसे भी बुजुर्ग शामिल हुए जिनके विचारों में अटल जी रहे , सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व. वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी यादों को साझा किया…
इस अवसर पर उपस्थित सभी वरीय कार्यकर्ताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया…

महामनीषी अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि – अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि पक्ष विपक्ष दोनों ही उनकी बातों को गंभीरता से सुनते थे.. उनका सम्मान करते थे.. उनका व्यक्तित्व दलीय बंधन से मुक्त था.. 23 दलों को मिलाकर सरकार चलाना हो या संसद में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर बिना जोड़ तोड़ किए सरकार को जाने देना. ऐसा सोच और कार्य सिर्फ अटल जी ही कर सकते थे… उनकी जिजीविषा उनका स्वाभिमान हमें उनके प्रधानमंत्रित्व काल में हुए परमाणु परीक्षण में दिख जाता है… कुल मिलाकर कहें तो राजनीति में होते हुए भी वे एक संत थे.. बातों में नरम परंतु अपने कर्तव्यों को लेकर कठोर.. l

इस अवसर पर अटल विचार वाहिनी के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि – राष्ट्रपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी जी कर्म से,धर्म से,नीति से,विचार से अटल थे, उनके जैसा राजनीतिक संत के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे 3 बार हासिल हुआ… उनके दर्शन से जो मानसिक ऊर्जा मुझे मिली वो मुझे जीवनपर्यंत हतोत्साहित होने नहीं देगी… अटल जी का व्यक्तित्व, उनका विचार उनके एक वाक्य में ही दर्शित हो जाता है.. टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.. छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता… हम सभी धन्य हैं कि हमें अपने जीवनकाल में ऐसे महापुरुष को देखने का,मिलने का, सुनने का अवसर मिला.. उन्होंने अटल जी के विचारों को आत्मसात कर उनके संदेशों को जन ज़न पहुंचाने वाले उपस्थित सभी सम्मानित बुजुर्ग कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी श्रद्धा एवं सम्मान दिखाते चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया l

See also  मंत्री बना गुप्ता से मिले पुरेंद्र, जमशेदपुरवासियों को 632 बेड के नए एमजीएम अस्पताल और मानगोवासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात पर दिया बधाई 

इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनको याद कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की..

जनसंघ काल के सम्मानित हुए वरीय कार्यकर्ताओं , एवं अन्य वरीय लोगों में ख़ासकर श्री मनमोहन चौधरी, जय नारायण सिंह श्रीराम पांडे भार्गव, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , कैलाश झा, कमलेश कुमार शुक्ल,राजकुमार मिश्रा,संतलाल पाठक, चिंतामणि पांडे,संवरलाल शर्मा, महेश चौबे, ए. विश्वनाथ राव, गया प्रसाद चौधरी, गौतम दूबे, कृष्णनंदन सिंह, राधेश्याम पांडे, इंद्र कुमार शर्मा, बी. शर्मा, बलवंत सिंह,देवमुनि तिवारी, राजेश्वर प्रसाद यादव, उमानाथ रुद्र, पांडे, राम केवल मिश्रा, विनोद सिंह, अवस्थी, श्रीनिवास तिवारी, मुन्ना चौबे, शिव कुमार शर्मा, श्रीमती प्रमिला शर्मा, विजय नारायण, चिरंजीवी मिश्रा, डॉ. अजय किशोर चौबे, भुवनेश्वर मिश्रा, सुरेंद्र रजक, जगदीश मिश्रा, ब्रजराज मिश्रा,गजेंद्र सिंह, संजय सिंह, पी. एन. पांडे, त्रिपुरारी सिंह, रामाधीर सिंह, बी. मिश्रा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी.

मंच का संचालन डी. डी. त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय संपादक श्री बृजभूषण जी ने किया

अखिलेश पांडे,अफसर अली, किरण सिंह,सीता, पप्पू राव, जुगन पांडे, महेश मिश्रा,सीमा,शशि यादव, सुमन गुप्ता, विभाष मजुमदार, टोनी सिंह, सूरज यादव, रामा राव,सीमा दास, धीरज चौधरी,टोबी सिंह,विक्की तारवे, मोहन दास सहित काफी संख्या में नमन के स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की

You may have missed