स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जन्मदिन पर मौलाना अंसार खान ने टोपी और इमामा पहनाकर जन्मदिन की दी मुबारकबाद 

0
Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जन्मदिन पर उनके कदमा आवास पर जाकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने बन्ना गुप्ता को टोपी और इमामा पहनाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। अंसार खान ने कहा अल्लाह से यही दुआ है अल्लाह ताला आपको सेहत तंदुरुस्ती अता फरमाए और लोगों के बीच दुख दर्द में हमेशा ऐसे ही खड़े रहे। दूसरी ओर अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा आज जन्मदिन के मुबारक दिन पर आप से दो चीजें मांगता हूं मुझे उम्मीद है आप मायूस नहीं करेंगे। अंसार खान ने कहा मानगो छेत्र में काफी जगहों पर नए बिजली के पोल लगाए गए हैं उन पर स्ट्रीट लाइट नहीं है जिस से मानगो क्षेत्र में रात और बरसात के महीने में अंधेरा छाया रहता है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मानगों के लिए 2000 न्यू लाइट दिया जाए श्री बन्ना गुप्ता ने फौरन मानगो अक्षय कार्यालय के विशेष पदाधिकारी दीपक साह से लाइट के लिए कहा श्री दीपक साह ने कहा रांची से (2000) लाइटों को मंगवाया गया है 15 दिन के अंदर अंदर लाइट आजाएगा। अंसार खान ने दूसरा मांग किया गुलाब बाग फेस( 2) में आने के लिए कहा क्योंकि गुलाब बाग फेस टू में नाली और रोड का बहुत बुरा हाल है जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने गुलाब बाग जाने के लिए आश्वासन दिया। अंसार खान ने कहा पूरे मानगो छेत्र में बहुत जल्द से जल्द नई लाइटें लगाई जाएंगी। जिससे लोगों को अंधेरे से छुटकारा मिलेगा।

Advertisements

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed