नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के डॉक्टर संजय गिरी एवं अभिषेक गौतम ने बांटे 251 कंबल

Advertisements

जमशेदपुर/बहरागोड़ा:-जमशेदपुर की सामाजिक संस्था सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी एवं महासचिव अभिषेक गौतम के द्वारा जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र बहरागोड़ा में नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं उसके बाद बहरागोड़ा एवं चाकुलिया में कुल 251 कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के ओर से डॉ संजय गिरी , अभिषेक गौतम , ग्रामीण अध्यक्ष राशु भुइयां , सुभम भोल , जयदीप भोल , अंशुमान नायक , चंदन शातरा , दिनेश हांसदा , कमलेश घटवारी , विशाल , जितेंद्र नाथ टुडू समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

You may have missed