गुप्त सूचना के आधार पर कैनाल के रास्ते पानी सोल के पास अवैध 56 बैलों को पकड़ा गया।

Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पानीशोल गांव के पास कैनाल में सोमवार मंगलवार की देर रात को 56 बैल बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पकड़ा गया।जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मानुसमुड़िया कैनाल की रास्ते कई सारे अवैध बैल लेकर कुछ लोग बंगाल की और जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही थी कि बंगाल में ले जाकर उक्त बैलों को बेच दिया जाता।सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग बुद्धन सिंह के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने के लिए कैनाल के रास्ते गये।उसी समय पानीशोल गांव के पास 56 बैलों को ले जाते हुए कुछ लोग देखे गए उन लोगों ने जैसे ही पुलिस की गाड़ी देखी अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके पर से भाग निकले। उक्त पुलिस टीम ने 56 बैलों को थाना ले आई। मंगलवार सुबह उक्त सभी बैलों को गाड़ी में उठाकर के चाकुलिया गौशाला भेज दिया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर कैनाल के रास्ते पानी सोल के पास अवैध 56 बैलों को पकड़ा गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बैलों को ले जाते हुए लोग भाग निकले। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है। पकड़े गए सभी बैलों को चाकुलिया गौशाला भेज दिया गया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

You may have missed