महालया के शुभ अवसर पर आकाशवाणी जमशेदपुर से महिषासुर मर्दिनी का होगा विशेष प्रसारण
Advertisements
जमशेदपुर : बुधवार 02 अक्तूबर को महालया के शुभ अवसर पर आकाशवाणी जमशेदपुर के प्राइमरी चैनल Fm 102.4 पर प्रातः 4 बजकर 27 मिनट से विशेष संगीतमय कार्यक्रम ‘ महिषासुर मर्दिनी ‘ का प्रसारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। जमशेदपुर और आस पास के श्रद्धालु इस कार्यक्रम की साल भर प्रतीक्षा करते हैं।
इस कार्यक्रम का लुत्फ श्रद्धालु live radio website – Akashvani.gov.in पर भी उठा सकते है।
Advertisements