हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर आते जाते राहगीरों के वाहन में भगवा झंडा लगाकर उन्हें नववर्ष की दी गई शुभकामना

Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-भारतीय संस्कृति अनुसार विक्रम संवत् 2079 को हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला खरसावां द्वारा मार्ग संख्या 4(चौक) आदित्यपुर 2 मे आते जाते राहगीरों के वाहन में भगवा झंडा लगाकर उन्हें नववर्ष की सुभकामनाएं दी गई।जिसमे मुख्य रुप से संस्था के संस्थापक ललन शुक्ला, देवानंद सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, राजेश नाग, मिंटू कुमार, अनिल मिश्रा, श्यामाकांत, मंटू उपाध्याय, एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

You may have missed