छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों के बीच कपड़ा, मिठाई, बिस्किट, केक, सेव, भुजिया आदि का वितरण किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर एबीवीपी परसुडीह नगर मंत्री सौरव शुक्ला के नेतृत्व में अपने टीम के साथ बिष्टुपुर राम मंदिर एवं स्टेशन में गरीब लोगों के बीच कपड़ा, मिठाई, बिस्किट, केक, सेव, भुजिया आदि का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से नीलेश शर्मा, सागर प्रधान, राहुल कुमार पंकज दुबे, अरमान राय, अभिनव, ऋषिकेश, आयुष झा, विवेक, यस, श्वेत, सोनू, तनवीर, सत्यम शुक्ला,रितिक, अमित बेरा, हरदेव, अभिजीत, आदि लोग मौजूद थे।

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed