अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर बिहार पुलिस में सफल प्रतिभागियों को, निवर्तमान मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा और विजय सेठ के द्वारा किया गया सम्मानित
नोखा /रोहतास (संवाददाता ):-आज अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर बाजार समिति के खेल मैदान में बिहार पुलिस में सफल प्रतिभागियों को, निवर्तमान मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा और विजय सेठ के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बहादुर फिजिकल ट्रेनिंग के अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व को सराहा गया और अनिल कुमार के भी पुलिस सेवा में जाने के लिए बधाई दी गई। इस सम्मान समारोह के अवसर पर निवर्तमान सभापति पम्मी वर्मा द्वारा कहां गया कि बच्चे एवं बच्चियों द्वारा अपने कड़ी मेहनत और कुछ अच्छा कर पाने की लगन के बदौलत बिहार पुलिस में सफल हुए हैं और नोखा का गौरवशाली इतिहास बताता है कि जो लोग कठिन परिश्रम करते हैं यहां बाजार समिति के खेल मैदान में वे एक दिन जरुर सफल होते हैं। क्योंकि इस बाजार समिति के मैदान से बीते कुछ वर्षों में ही 100 लगभग पुलिसकर्मी और अभी कुछ सालों में लगभग 10 सब इंस्पेक्टर इस क्षेत्र से बने हैं। इसलिए आप युवा अपने कठिन परिश्रम और कठिन पढ़ाई के बदौलत अपना मुकाम हासिल किए हैं इसके लिए मैं आपको बधाई देती हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, ताकि आप आगे चलकर के सिपाही से दरोगा बने डीएसपी बने एसपी बने और रोहतास जिले के साथ-साथ विहार और देश का नाम रोशन करें।इस सम्मान समारोह में मुकेश कुमार, सूर्य देव प्रसाद, राम अवतार सिंह, सरिता कुमारी मंजू कुमारी सुषमा कुमारी प्रतिभा कुमारी खुशबू कुमारी सुप्रिया कुमारी अमृता कुमारी नीलू कुमारी आशुतोष कुमार सोनू कुमार सुगंधा कुमार परवेज अंसारी अभिषेक कुमार सुनील कुमार अनुज कुमार शिवराज कुमार आजम अंसारी सोनू कुमार चंद्रशेखर अनिल सिंह इत्यादि लोगों को सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।