20 अगस्त को जिस साइबर ठग ने बिजली बिल के नाम पर साकची के व्यापारी से की थी 2.67 लाख की ठगी उसी ने शहर के एक डॉक्टर को बनाया निशाना, कर ली 13 लाख की अवैध निकासी

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर में साकची निवासी आनंद कावंटिया को जिस साइबर ठग ने 20 अगस्त को टाटा स्टील युआईएसएल (जुस्को) कर्मी बन बिजली बिल बकाया के नाम पर 2.67 लाख की ठगी की थी उसी ठग ने साकची न्यू बाराद्वारी निवासी डॉ देब कुमार गांगुली को झांसे में लेकर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. पेशे से चाईल्ड स्पेशियलिस्ट डॉ देब कुमार ने इस मामले में बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में डॉ देब कुमार ने बताया कि आज उन्हें मोबाइल नंबर 7866973715 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह जुस्को का कर्मी बोल रहा है. उसने बताया कि बिजली बिल बकाया है, बिल जमा नहीं होने से बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसके बाद डॉ देब ने फोन अपनी पत्नी को दे दिया. साइबर ठग के कहे अनुसार फोन पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के बाद ठग के कहे अनुसार करते गए. थोड़ी देर बाद खाते से रुपये निकासी का मैसेज आया. ठग ने एक खाते से 5,48,025 रुपये की अवैध निकासी कर ली जबकि दूसरे खाते से 7,48,025 रुपये की निकासी की. इधर, टाटा स्टील यूआईएसएल ने कहा कि कंपनी की ओर से बिजली बिल बकाए को लेकर किसी तरह के फोन या मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजे जाते, कंपनी इस ठगी को लेकर अक्सर अपने उपभोक्ताओं को सतर्क करती आई है. अगर किसी उपभोक्ता को इस तरह का मैसेज प्राप्त होता है तो वो पहले कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर इसकी शिकायत करें.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed