ओमप्रकाश बने दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ
जमशेदपुर: रेलवे की ओर से ओमप्रकाश चरण को दक्षिण पूर्व रेलवे का सीपीआरओ बनाया गया है. पदोन्नति के साथ ही उन्होंने आज अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से राजनीति विज्ञान में एमए पूरी की है. ओमप्रकाश चरण इसके पहले खड़गपुर और आद्रा रेल मंडल में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. खड़गपुर की बात करें तो वे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं. भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी ओमप्रकाश चरण खड़गपुर और आद्रा में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भी रह चुके हैं. इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं. वे चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर में एरिया मैनेजर के रूप में भी काम कर चुके हैं.