बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय इस्पात मज़दूर महासंघ (बीएमएस) के पदाधिकारी रवाना

0
Advertisements

गुवा । सेल में कर्मियों के वेज रिवीजन का पूर्ण रूप से एग्रीमेंट नहीं हुआ है इसको लेकर आगामी 19 मार्च को एनजेसीएस कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रहा है।ज्ञात हो कि वेज रिवीजन 1 जनवरी 2017 से होना था। 21अक्टूबर 2021 को एमओयू हुआ था जिसमें एरियर का भुगतान कंपनी ने 1अप्रैल 2020 से ही किया लेकिन वास्तविक एरियर की राशि 1 जनवरी 2017 से होना था। 39 माह का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही बोनस के फॉर्मूला पर भी सेलकर्मी सवाल उठा रहे हैं। इन्ही मुद्दों पर विचार करने के लिए भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ बीएमएस की बैठक दुर्गापुर में रखा गया है। बैठक में सेल के सभी यूनिटों के महामंत्री पदाधिकारीयों के साथ ही एनजेसीएस मेंबर डीके पांडे एवं रंजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। गुवा से मुकेश लाल और समीर पाठक इस बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  गवर्नर ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री...

Thanks for your Feedback!

You may have missed