Odisha News: कॉलेज कैंटीन में खाना खा रहे छात्र के थाली में मिला मरा हुआ मेंढक, हॉस्टल में मचा हड़कंप
Bhubaneswar Engineering Colleges : ओडिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के खाने में मरा हुआ मेढक मिला. इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को परोसे गए खाने से जैसे ही मरा हुए मेढक मिला वैसे की हॉस्टल में हड़कंप मच गया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक छात्र ने एक्स पर खाने में मिले मरे हुए मेढक की फोटो पोस्ट की. उसने पोस्ट में लिखा कि जिस केआईआईटी भुवनेश्वर में यह घटना घटी वह भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 42वें स्थान पर है. यहां मां-बाप अपने बच्चों को डिग्री दिलाने के लिए लगभग 17.5 लाख रुपये तक खर्च करते हैं.
छात्र ने आगे लिखा, “कॉलेज के हॉस्टल में ऐसा खाना परोसा जाता है और फिर आश्चर्य होता है कि भारत से छात्र बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए दूसरे देशों में क्यों चले जाते हैं.” छात्र ने जो फोटो पोस्ट की उसमें साफ तौर खाने में एक मेढक पड़ा हुआ नजर आ रहा है.