Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमला सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के दुर्गाडीह केंद्र संख्या 69 पर प्रखंड समन्वयक एवं सुपरवाइजर के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई , तो वहीं दूसरी ओर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सिन्हा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मोरौना कोड संख्या 25 इंद्रार्थ कला पर पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई । उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक चलेगा । श्रीमती सिन्हा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत मोटे अनाज का प्रचार- प्रसार , स्वस्थ बालक-बालिका का स्पर्धा कराना व वृद्धि निगरानी , सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की बातें कही गई । उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी , अन्नप्राशन , साइकिल रेस रैली एवं ग्राम सभा का आयोजन कराया गया । मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमला सिन्हा , सेविका संगीता कुमारी , सेविका रेखा कुमारी , गंगोत्री कुमारी , भागमनी , शकुंतला , आशा सुपरवाइजर कुसुम कुमारी , निर्मला कुमारी , प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed