Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । शनिवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर स्थानीय प्रखंड के बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया । इसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ कलावती कुमारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम 27 मार्च तक चलेगा । उन्होंने बताया कि उद्घाटन के उपरांत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका एवं सहायिका को संबंधित डेमो दिया गया । जिसमें क्या – क्या खाने – पीने में सम्मिलित करना है और इसके साथ – साथ कैप मीटिंग भी किया गया । जिसमें प्रखंड स्तर पर कैप मीटिंग में पोषण पखवाड़ा से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं एवं सहायिकाओं को दिशा निर्देश दिया गया कि मुख्य रूप से प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बच्चे जो विद्यालय नहीं जा रहे हैं वैसे बच्चे को यथाशीघ्र विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन कराना है । ताकि सभी बच्चे शिक्षा के माध्यम से अपने मंजिल को प्राप्त कर सके । सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को इस मुहिम में बढ़ – चढ़कर भाग लेने को कहा । साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका एवं सहायिका को पोषण पखवाड़ा अभियान तहत एक- एक फलीदार पौधा दिया जायेगा । जिसके माध्यम से वृक्षारोपण तहत पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके । साथ ही फलों का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रख सके । मौके पर अधिकारी सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका एवं सहायिका उपस्थित हुए ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed