एनटीए ने जारी किया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की, गड़बड़ी सामने आने पर जानें क्या करेगी संस्था…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट टेस्ट सीयूईटी यूजी की आंसर की घोषित कर दी है। इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। एनटीए ने आंसर की घोषित करने के साथ ही कहा है कि अगर सीयूईटी यूजी में अगर किसी को लगती है कि कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए छात्र शिकायत कर सकते हैं। एनटीए शिकायत की जांच कराएगी। शिकायत सही पाए जाने पर सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच दोबारा कराई जाएगी। छात्रों से कहा गया है कि वह नौ जुलाई तक अपनी शिकायतें एनटीए तक पहुंचाएं।
शिकायत के लिए नौ जुलाई तक का दिया गया समय
छात्रों को नौ जुलाई को शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। छात्रों से कहा गया है कि वह आंसर की से जुड़ी खामियों की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, सीयूईटी यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी की भी शिकायत की जा सकती है। इन सभी शिकायतों की जांच होगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। एनटीए ने यह एलान तब किया है जब नीट यूजी परीक्षा में उसकी भद पिट चुकी है। इसीलिए एनटीए ने परीक्षा प्रक्रिया पर शिकायत का भी मौका छात्रों को दिया है ताकि, उनका एनटीए में भरोसा बरकरार रखा जा सके।
ऐसे करें शिकायत
अगर उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट नहीं देख पा रहे हैं तो इस मेल आइडी rescuetug@nta.ac.in पर शिकायत कर सकते हैं। प्रति प्रश्न शिकायत करने या आब्जेक्शन दर्ज कराने की फीस 200 रुपये है। फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम पांच बजे तक क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा। जो छात्र फीस का भुगतान नहीं करेंगे उनकी शिकायत पर कोई विचार नहीं होगा।
पहली बार हाईब्रिड मोड पर हुई थी परीक्षा
एनटीए ने सीयूईटी यूजी की परीक्षा पहली बार हाईब्रिड मोड पर कराई थी। मगर, ये परीक्षा दिल्ली में लॉजिस्टिक कारणों से रद कर दी गई थी। कानपुर में भी एक परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बंटने की वजह से परीक्षा रद की गई थी। एनटीए ने यह परीक्षा 15 सब्जेक्ट के लिए पेन एंड पेपर मोड पर कराई थी। जबकि, दूसरे अन्य 48 सब्जेक्ट के लिए यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड हुई थी।