अब पोस्टल बैलेट से रविवार तक हो सकेगा मतदान, दो दिन का अवधि विस्तार मिला
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में पदस्थापित सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू जिले के वोटर अब पोस्टल बैलेट से रविवार तक वोट डाल सकेंगे। जिला प्रशासन ने कम मतदान के कारण निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान के एक दिन पहले तक पोस्टल बैलेट से वोट कराने का निर्णय लिया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया था। परंतु 60 प्रतिशत ही मतदान होने के कारण दो दिन अवधि विस्तार करने का निर्णय लिया। चौथे चरण का मतदान 13 मई को है। इस चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोक सभा क्षेत्रों में मतदान होना है।जमशेदपुर में चौथे चरण के लिए दो बूथ धालभूम अनुमंडल कार्यालय और आइटीडीए भवन में बनाए गए हैं। दोनों केन्द्र्रों पर कुल 1433 वोटर हैं। अनुमंडल कार्यालय में 1360 जबकि आइटीडीए भवन में 73 मतदाता हैं। अनुमंडल कार्यालय में 813 जबकि आइटीडीए भवन में 67 ने कल तक मतदान किए थे। इस प्रकार छह से 10 मई तक दोनों केन्द्रों पर मात्र 880 अधिकारियों-कर्मचारियों ने ही मतदान किए। इनमें सिंहभूम के 693 में से 420, खूंटी के 256 में से 153, लोहरदगा के 186 में से 115 और पलामू के 225 में से 125 ने ही मतदान किये हैं। अनुमंडल कार्यालय में मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों को जबकि आइटीडीए भवन में आवश्यक सेवा में जुटे कर्मचारियों का बूथ बनाया गया है।