समय कंस्ट्रक्शन की सनराईज प्वाईंट में अब गलत नक्शा का झोल, जांच में पहुंची उप नगर आयुक्त, दिये कार्रवाई के आदेश…
आदित्यपुर :- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत हरिओम नगर में निर्माणाधीन समय कंस्ट्रक्शन की सनराईज प्वाईंट में अब नया मामला सामने आया है। बिल्डर द्वारा नगर निगम को धोखे में रखकर नक्सा पास कराया गया है, जिसकी जांच बुधवार को उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने की। जिसमें पाया गया है कि जमीन मालिक रविन्द्र कुमार सिन्हा की 55 डिस्मिल जमीन का रकवा दिखाकर नगर निगम में गलत तरीके से नक्सा पास करा लिया गया है। इसके अलावे जांच में पता चला कि बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन को भी घेरकर वहां बाउंड्री और बड़ा गेट लगा दिया है। इधर कंपनी द्वारा दुसरे की जमीन को कब्जाकर वहां बिल्डिंग का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत उपायुक्त से लेकर अंचलाधिकारी और लोकल थाने में पहले ही की जा चुकी है। जिसके आलोक में अंचल ने जमीन का सीमांकन कर जमीन मालिक रविन्द्र सिन्हा को सुपुर्द कर दिया था। बावजूद इसके बिल्डर सरकारी कार्रवाई की धज्जियां उड़ाते हुए अंचल द्वारा चिन्हितकरण किया गया जमीन पर मिट्टी डंप कर उसे कब्जा करने का भी प्रयास किया गया है। इधर मामले को लेकर उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि बिल्डर द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत कर नक्सा पास करा लिया गया है। इसकी जांच चल रही है आगे बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए नक्सा स्थगित करने की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ के आदेश पर नक्सा जांच की शुरू हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि हरिओम नगर में समय कंस्ट्रक्शन द्वारा कई जमीन मालिकों से जमीन लेकर यहां आवासीय प्रोजेक्ट स्थापित कर रही है। यहीं पर रविन्द्र सिंन्हा की जमीन भी है। जिसे बिल्डर ने निर्माणाधीन सनराईज प्वाईंट के अंदर कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत जमीन मालिक द्वारा किया गया, जिसे अंचल कार्यालय द्वारा दो बार सीमांकन कर जमीन मालिक को दे दिया गया। लेकिन बिल्डर द्वारा बार बार चिन्हितकरण में गाड़े गये पोल को उखाड़कर जमीन पर जेसीबी चलवा दिया जा रहा है। थाना संख्या 128, खाता संख्या 90, प्लॉट संख्या 1385, 1386 की 55 डिस्मिल जमीन रविन्द्र कुमार सिन्हा की है, जिसे बिल्डर द्वारा घेरकर वहां गलत तरीके से नक्सा भी पारित करवा लिया गया है। एसडीओ के आदेश के बाद अब नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की है।
काम बंद करने का दिया निर्देश
जांच के क्रम में उप नगर आयुक्त ने पाया कि रविन्द्र कुमार सिन्हा की जमीन पर बिल्डर द्वारा मिट्टी डंप किया जा रहा है। उप नगर आयुक्त ने रविन्द्र कुमार सिन्हा की जमीन पर काम बंद करने का निर्देश दिया।