अब नहीं मिलेगा चीन को चैन… उसके पड़ोसी देश को भारत ने भेजी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-चीन की चाल से पूरी दुनिया परेशान है. उसके पड़ोसी देश को भारत ने दुनिया की सबसे खतरनाक और तेज क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस सौंप दी है. अब चीन को नहीं चैन नहीं आएगा. भारत ने चीन के इस पड़ोसी देश के साथ 2022 में डील की थी. ये भी संभव है कि चीन विरोधी यह देश भारत से तेजस फाइटर जेट भी खरीदे.
चीन की हरकतों से परेशान एक छोटे से देश ने उसे जवाब देने के लिए भारत से मदद ली. ये देश है फिलिपींस. इसने भारत के साथ 2022 में 3131 करोड़ रुपए की डील की थी. दो साल बाद भारत ने फिलिपींस को दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल सौंप दी है.

Advertisements

फिलिपींस आकार में भारत से 996% छोटा है. आबादी मात्र 11.46 करोड़ हैं. फिलिपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइलें ले ली हैं. जल्द ही इनकी तैनाती भी ऐसी जगहों पर की जाएगी, जहां से चीन के हमलों का करारा जवाब दिया जा सके. ब्रह्मोस के मिलने के बाद फिलिपींस की सैन्य ताकत में कई गुना इजाफा हो गया है.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से क्या फायदा होगा…

ब्रह्मोस दुनिया की गिनी-चुनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है, जो कहीं से भी दाग सकते हैं. फिलिपींस को एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें चाहिए. फिलहाल उसे लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें दी गई हैं. ब्रह्मोस की छह से ज्यादा वर्जन हैं. 1200 से 3000 किलो वजन तक की ये मिसाइलें 20 से 28 फीट लंबी होती हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed