रियासी ही नहीं इन 10 आतंकी हमले को भुलाया नहीं जा सकता,आतंकियों ने सिर्फ देहसत के लिए रची ये साजिश…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- रियासी आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। रविवार को बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक बच्चे सहित नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य यात्री घायल हो गए। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। सामने आई तस्वीरों को देख लोगों की रूह कांप गई है। कहीं लाशें बिखरी हुई है तो कोई अपनों की तलाश में है।

Advertisements
Advertisements

आतंक, जब यह शब्द सुनते है तो दिमाग में बस एक ही चीज घूमती है और वो है हर जगह खून-खराबा और ताबड़तोड़ गोलीबारी। ऐसा ही मंजर रविवार को जम्मू के रियासी में देखने को मिला जब कटरा में शिव खोड़ी गुफा मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

इस हमले में एक बच्चे सहित कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य यात्री घायल हो गए।आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का हाथ है। गोलीबारी इतनी भीषण हुई की बस का नियंत्रण खो गया और वो सीधा खाई में जा गिरी। ऐसा नहीं है कि भारत आतंक से जुड़ी पहली घटना की गवाह रही है। ऐसे 10 खतरनाक आतंक भारत के कई राज्यों में हुए जिससे सबकी निंद उड़ गई।

इन 10 आतंकी घटनाओं में शामिल है 

पुलवामा अटैक, 2019

26/11 मुंबई अटैक, 2008

1993, मुबंई सीरियल ब्लास्ट

14 सितंबर, 2002 अक्षरधाम मंदिर हमला

29 अक्टूबर 2005 दिल्ली पर हमला

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

11 जुलाई, 2006 मुंबई ट्रेन धमाका

13 मई 2008 जयपुर ब्लास्ट

13 दिसंबर, 2001 भारतीय संसद पर हमला

14 फरवरी, 1998 कोयम्बटूर हमला

1 अक्टूबर, 2001 जम्मू कश्मीर विधानसभा हमला

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed