झामुमो नेता फिरोज खान पर निकला गैर जमानतीय वारंट, पांच लाख मांगी थी रंगदारी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के धतकीडीह के रहने वाले झामुमो नेता फिरोज खान के खिलाफ सिविल कोर्ट के मुख्याय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से गैर जमानतीय वारंट निकाला गया है. यह वारंट धातकीडीह निवासी ठेकेदार मो. मुस्ताक खान की ओर से 7 दिसंबर 2014 को बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराए जाने के कारण निकाला गया है. इसके पहले उसके खिलाफ गिरफ्तारी का साधारण वारंट निकला हुआ था.

Advertisements
Advertisements

क्या हुआ था घटना के दिन

घटना 7 दिसंबर 2014 की है. घटना के दिन वादी मुस्ताक खान सर्किट हाउस में काम कर रहे थे. रात 10.30 बजे काम पूरा करके घर लौट रहे थे. इस बीच ही आरोपी फिरोज खान, शकील अहमद रजा व अन्य लोग इनोवा पर सवार होकर आये थे और रोका था. इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज की गयी थी. फिरोज अपने हाथ में चाकू लिये हुये था और शकील हॉकी लिये हुए था. आरोपियों ने धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गयी थी.

See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

You may have missed