मॉनसून के 4 दिनों बाद भी जमशेदपुर में बारिश नहीं…
जमशेदपुर : 19 जून की शाम से ही झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर गया है. मॉनसून के प्रवेश करने के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. अब लोग झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाये हैं. हालाकि राज्य के कुछ हिस्से में झमाझम बारिश भी हुई है, लेकिन इससे जमशेदपुर पूरी तरह से अछूता है. लौहनगरी की बात करें को यहां का तापमान अब भी 39.6 डिग्री पर ही है. हो सकता है गुरुवार को तापमान 40 पर पहुंच जाये.
राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान गिरकर 35.4 डिग्री पर पहुंच गया है. दो दिन पहले जमशेदपुर का तापमान 39 डिग्री पर पहुंच गया था, लेकिन बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. डाल्टेनगंट की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री है. बोकारो का 38.1 डिग्री, गोड्डा का 41.3 डिग्री, चतरा का 37.8 डिग्री, देवघर का 39.9 डिग्री पर है. पलामू जिले का तापमान जहां 44 के पार था, लेकिन गुरुवार को तापमान गिरकर 41.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गढ़वा का तापमान 43.2 डिग्री पर है.