रक्तदान महादान से बढ़कर और कोई कार्य नही , पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

Advertisements

जमशेदपुर: मंगलवार को कुम्हार पाड़ा स्थित प्रजापति भवन काशीडीह में नीरज की स्मृति में नीरज यस डैड मिमोरियाल फाउंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन झारखंड प्रजापति महासंघ के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथी व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलों द्वारा किया गया,रघुवर दास ने रक्तदान करने आये सभी लोगो का मनोबल बढाया। कार्यक्रम भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से सफल हुआ। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर पंडित,वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी के हरि सिंह,सुबोध कुमार,पवन,शद्दुजी,वासुदेव प्रसाद, विजय कुमार पंडित,डॉक्टर सुरेश प्रजापति, डॉक्टर ए के चौबे,रामायण प्रसाद, गंगाधर प्रजापति,हिलालाल प्रजापति,धर्मदेव प्रसाद,राजदेव प्रसाद,भारत भूषण प्रसाद,गोलू,शुभम,विपुल,सिकन्दर,रघूनन्दन प्रजापति व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

You may have missed