नहीं मिली शराब तो पीलिया हैंड सैनिटाइजर महाराष्ट्र के यवतमाल का है मामला
मुंबई (एजेंशी): महाराष्ट्र के यवतमाल से एक नासमझी और नसे में हद से गुजर जाने वाली खबर प्रकास में आई है. मामला ये है की मुंबई से 700 किलोमीटर दूर यवतमाल जिले के वानी गांव में वीकेंड लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश है, जिसकी वजह से नशेकी लत के आदि लोगों ने शराब नहीं मिलने पर एल्कोहल वाला हैंड सैनिटाइजर ही पीलिया. जिनकी वजह से 7 लोगो की मौत हो गई वे सभी मजदूर थे.
पुलिस के मुताबिक, वे सभी लोग शराब खरीदना चाहते थे, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिली. पुलिस ने साथ ही बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यवतमाल जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को बार बार हाथ धोने का सुझाव दिया जाता है जिसमे हैंड सैनिटाइजर का इस्तमाल के बारे में भी बताया जाता है की इन सैनिटाइजर में 70 फीसदी तक एल्कोहल होती है. इसका इस्तेमाल शरीर के बाहरी हिस्से के लिए ही करना होता है न की अन्दुरुनी भाग के लिए.