Nit Jamshedpur : एनआईटी जमशेदपुर में चार दिवसीय टेक्निका-23 शुक्रवार से, विख्यात इंजीनिययर्स नयी तकनीक की जानकारी छात्रों से करेंगे साझा

0
Advertisements

आदित्यपुर:  एनआईटी जमशेदपुर का चार दिवसीय तकनीकी फेस्ट टेक्निका-23 शुक्रवार से शुरू होने जा हो रहा है. इस तकनीकी फेस्ट में टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विख्यात इंजीनिययर्स चार दिनों तक छात्रों को विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांच के सूक्ष्म एवं नवीन टेक्नोलॉजी की जानकारी साझा करेंगे. उद्घाटन सत्र शुक्रवार को सुबह 9 बजे डायमंड जुबिली लेक्चर हॉल में सम्पन्न होगा. जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता प्रो. रंजीत कुमार ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में टीएसपीएल के सीनियर जीएम चंद्रमोहन वर्मा, टाटा स्टील के सरफेस इंजीनियरिंग रिसर्च के हेड डॉ एएम भगत और संस्थान के डॉयरेक्टर प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला के अलावा इस फेस्ट के चेयरमैन प्रो. रंजीत प्रसाद और कन्वेयर प्रो. बीके सिंह अपनी बातें रखेंगे. उन्होंने बताया कि यह फेस्ट मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित हो रहा है जिसमें बीफोर्ज ऑफ मेटल विषय पर 4 दिनों तक इस विषय वस्तु से जुड़े विशेषज्ञ व संस्थानों के हेड अपनी विचार छात्रों के साथ शेयर करेंगे. उन्होंने बताया कि यह वार्षिक फेस्ट है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें नवीन तकनीकों के ईजाद होने की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया जाता है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed