एनआइए ने झारखंड के इन तीन बड़े नक्सलियों के खंगाले घर। जाने क्या है पूरा मामला

Advertisements
Advertisements

चाईबासा:-  चार मार्च 2021 को चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित पहाड़ी नक्सलियों के डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान कांस्टेबल हरिद्वार साह, किरण सुरीन और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शहीद हो गये थे.

Advertisements
Advertisements

इस मामले में चाईबासा के टोकलो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले को टेकओवर करने के बाद एनआइए जांच में जुटी है. इस कड़ी में एनआइए ने तमाड़ निवासी भाकपा माओवादी के नक्सली मंगल मुंडा और महादेव मुंडा के अलावा चाईबासा के लांजी निवासी सुखराम रामताई के घर पर सर्च किया. सर्च के दौरान जांच एजेंसी के हाथ नक्सली डायरी और अन्य दस्तावेज हाथ लगे हैं. इस मामले में एनआइए ने एक करोड़ के इनामी अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, मनोज मुंडा, जयंती,

रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.

See also  युवती से यौन शोषण के बाद शादी से मुकरने वाला गिरफ्तार, गया जेल

You may have missed