समाचार पोर्टल लोक आलोक के नए कार्यालय का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व बहरागोडा विधायक कुणाल षाडंगी एवं डॉ संजय गिरी ने किया उद्घाटन , कई गणमान्य लोग हुए शामिल…….

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- समाचार पोर्टल लोक आलोक न्यूज के नए कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बहरागोडा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी एवं डॉ संजय गिरी ने किया । बता दें कि लोक आलोक न्यूज तकरीबन तीन सालों से चला आ रहा है जिसमें मुख्य रूप से बिहार एवं झारखंड की खबरों का प्रकाशन निष्पक्ष रूप से किया जाता है ।
Advertisements

Advertisements

इस दौरान कुणाल षाडंगी ने कहा कि मीडिया संवाद का सालों से एक सशक्त माध्यम रहा है।समय समय पर इसके रुप और आयाम बदलते रहे हैं।प्राचीन युग में राजाओं के कर्मचारियों द्वारा डुगडुगी बजाकर घोषणा करने से लेकर अखबार तक और अखबारों से होते हुए रेडियो-टीवी का सफर तय करनेवाला मीडिया आज वेब पोर्टल के रूप में मोबाईल तक में उपलब्ध है।प्लेटफार्म और स्वरूप बदल गया लेकिन मूल स्वभाव वही है लोगों के सामने सच लाना, परिवर्तन की सूचना देना और संवाद की कड़ी बनना जिससे लोग जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कोरोनाकाल की चुनौतियों के बीच ये दोनों समाचार संस्थान सही समय पर, सही लोगों तक, सही माध्यम से और सही सूचना पहुँचाने में अपनी निष्पक्ष भूमिका निभाएँगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी धनुर्धर त्रिपाठी, भाजपा महानगर प्रवक्ता प्रेम झा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा , राजीव जी , रानी गुप्ता , पारस नाथ मिश्रा , भाजपा नेता एवं समाजसेवी रविशंकर तिवारी , अप्पू तिवारी , विनोद उपाध्यय , डॉ सुजीत कुमार , बड़े लाल दुबे , थाना प्रभारी आरआईटीराकेश दुबे एवं अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से संस्थान के अभिषेक गौतम , अक्षय मिश्रा , खुशबू कुमारी , अंकुर सारस्वत , प्रदीप रजक , तारकेश्वर प्रसाद , श्रुति शर्मा , मोहिनी , चीराश्री , चंदन पांडे , जटा शंकर तिवारी , रवींद्र नाथ मिश्रा , उर्मिला देवी इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
