नवनिर्वाचित जिला कार्यकारी अध्यक्ष फनी भूषण माहतो का किया गया जोरदार स्वागत.

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जगन्नाथपुर आजसू कार्यालय में सोमवार प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारी अध्यक्ष फनी भूषण माहतो को माला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं शुरु से पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं।

Advertisements

पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मजबूत करने का काम करेंगे। मैं पार्टी को आश्वस्त करता हूं कि मेरे नेतृत्व में आजसू पार्टी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और सशक्त बनेगी। मौके पर भोला बारीक,निलीश माहातो, बाबलु दास, बिपलब घोष, संजय सिंह, कालीपद बारीक,पलास बारीक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

You may have missed