स्वर्णरेखा घाट से रस्सी में लिपटा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारी के दौरान नदी किनारे एक नवजात का है बरामद किया गया. नवजात का शव रस्सियों में लिपटा हुआ था. शव को घाट में सफाई का काम कर रहे सफाई कर्मियों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस का मानना है कि शव कहीं और से बहकर घाट में आ गया है. प्रत्यकदर्शियो के अनुसार वे लोग नदी किनारे सफाई कर रहे थे तभी उनकी नजर शव पर पड़ी. शव को थर्माकोल के सहारे रस्सी में लपेटकर नदी में बहाया गया है. शव देखकर प्रतीत होता है कि नवजात की उम्र कुछ दिन की ही है. यह संभावना जताई जा रही है कि शव को नदी में बहा दिया गया है जिससे वह बहकर घाट में आ गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह में 50 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर प्रणाली का किया उद्घाटन 

Thanks for your Feedback!

You may have missed