जमशेदपुर के लिए नई पार्किंग की जगह कानूनी या अवैध ?

मॉल के पास खाली जमीन पर ट्रकों की पार्किंग

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर का पी एंड एम मॉल जहां रोजाना हजारों लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ मनोरंजन, खरीदारी आदि जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए आते हैं। वैसे लोगों के लिए मॉल द्वारा भी पार्किंग दिया गया है साथ ही जेएनएसी के द्वारा भी पार्किंग आवंटित किया गया है जहां लोग कर या बाइक पार्क कर सकते है लेकिन मॉल के ठीक सामने दोनों रोड के बीच मे खाली जमीन पर पिछले कुछ दिनों से पब्लिक की गाड़ियों के साथ ट्रक भी खड़ी की जा रही है । लेकिन आखिर इसका पर्मिशन किसने दिया इसकी कोई जानकारी नहीं है ।

Advertisements
Advertisements

सूत्रों के अनुसार पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि जेएनएसी की पार्किंग में उन्हें 10 रुपये का खर्च आता है और जिसे बचाने के लिए लोग उस खाली जगह पर अपने वाहन को पार्क कर रहे हैं, साथ ही ट्रक चालक अपना वाहन सिर्फ इसलिए पार्क करते हैं क्योंकि जमीन खाली है।


मॉल के पास खाली जमीन पर ट्रकों की पार्किंग

सवाल यह है कि जनता इस जमीन का इस्तेमाल क्यों और किसकी अनुमति से कर रही है?

 

रिपोर्ट – अभिरूप भद्र ( संवाददाता , लोक आलोक न्यूज )

See also  जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित, माकुली जंगल व भूमरो में मोबाइल टावर लगाने का निर्देश

You may have missed

WhatsApp us