कुचाई थाना अंतर्गत इचाहतु गांव में चाची को भतीजे ने मारी गोली , डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारी गोली

0
Advertisements

सरायकेला:- सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत इचाहतु गांव के मुंडा अनिल गूंजा की पत्नी दसमती गूंजा को उसके भतीजे अजय गूंजा ने गोली मार दी. गोली दसमती के सीने में दाईं ओर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अजय मौके से फरार हो गया. इधर परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया गया है. गोली अब भी इसके सीने में फंसी हुई है.

Advertisements

दसमती के पति अनिल गूंजा ने बताया कि बड़े भाई रूप सिंह गूंजा के बेटे अजय गूंजा ने पत्नी को डायन कहकर उसे गोली मारी है. शुक्रवार दोपहर वह अकेले ही घर आया और दसमती के अलावा अन्य छह लोगों को गोली जान से मारने की बात कही. अजय ने धमकी दी कि वह नक्सली हमला करवा देगा. इसी बीच उसने फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

Thanks for your Feedback!

You may have missed