सामान रखने के विवाद में पड़ोसी ने तलवार से किया हमला

Advertisements

जमशेदपुर:- घर के सामने अगर कोई दबंगई से सामान रख रहा है तो वह भी आगे चलकर घातक साबित हो सकता है. इसका उदाहरण सोमवार की देर रात सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती में देखने को मिला. ब्रिज सिंह के घर के सामने पड़ोसी रवि सिंह छह माह से सामान रखने का काम करता था. छह माह से ब्रिज इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन रवि नहीं मान रहा था. इसी क्रम में सोमवार की देर रात ब्रिज ने एक बार फिर से सामान रखने का विरोध किया. इसपर रवि ने उनपर तलवार से हमला करके घायल कर दिया. घटना में रवि के सिर पर गंभीर चोटें आयी है और उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

You may have missed