शादी के चार माह बाद ही दहेज के लिए नेहा को रास्ते से हटाया



कपाली : कपाली के पारडीह केला बगान में ब्याही गई बिहार की शुभम कुमार उर्फ नेहा (26) को ससुराल वालों ने शादी के मात्र 4 माह के बाद ही मौत के घाट उतार दिया. दिखावा के लिए ससुराल के लोग उसे ब्रम्हानंद अस्पताल में भी लेकर गए थे, लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के के बाद मायका पक्ष के लोग भी हत्या करने का ही आरोप लगा रहे हैं.


जनवरी 2024 मे हुई थी शादी
नेहा की शादी जनवरी 2024 में केला व्यापारी दीपक कुमार के साथ हुई थी. नेहा बिहार के गया मंगलागौरी गांव की रहने वाली थी. शादी जमशेदपुर के मानगो हनुमान मंदिर में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराव के लोग बाईक, सोने की चेन समेत अन्य सामानों की मांग कर रहे थे. नेहा का भाई आशुतोष का कहना है कि उसने शुक्रवार को ठीक साढ़े 12 बजे बहन से मोबाइल पर बात की थी. इसके ठीक दो घंटे बाद ही फोन आ गया कि नेहा ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद मायका पक्ष के लोग देर रात कपाली पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की.
