आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के पार्षद नीतू शर्मा ने अपना शरीर किया दान
आदित्यपुर (संवाददाता ):– आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के पार्षद नीतू शर्मा ने अपना शरीर किया दान. ज्ञात ह की नीतू शर्मा वार्ड 17 के पार्षद होने के साथ ही बहुत बड़े समाजसेवी भी हैं जिन्होंने हर कदम में गरीबों और बेसहारों की मदद ही की है लेकिन आज उस नारी शक्ति के लिए बात हो रही है जिसने अपना शरीर दान देकर झारखंड ही नहीं पूरे भारत देश में एक अलग ही मिसाल कायम की. शायद इस अनोखा पहल से लोगों में अपने देश के लिए कुछ और करने की इच्छा शक्ति जगे.लोग तारीफ करते थक भी नहीं रहे हैं. नीतू ने अंगदान किया है. ताकि सांसों की डोर टूटने के बाद उनका अंग औरों के काम आ सके. इस लिहाज से वह झारखंड की पहली महिला पार्षद बन गई है, जिन्होंने अंगदान किया है. उन्होंने एमजीएम अस्पताल में यह घोषणा की. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, कांग्रेस नेता संतोष सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.वही नीतू शर्मा का कहना है कि मैंने अपनी इच्छा से अपना शरीर (M.G.M) महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल अस्पताल को दान में दिया ताकि भविश्य में सरकारी चिकित्सक की पढ़ाई के लिए मेरा मृत शरीर कॉलेज के विद्यार्थी के काम आ सके, मेरे इस नेक कार्य के सहयोग में मेरे दोनों बच्चे सामिल है जो (18) वर्ष के उपर है ।