स्थगित हो गई है नीट यूजी काउंसलिंग, नई डेट का नहीं हुआ एलान…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- नीट यूजी काउंसलिंग 2024 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से होने की बात चल रही थी। लेकिन नीट यूजी काउंसलिंग नहीं हुई। अब इसके स्थगित होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नीट यूजी काउंसलिंग की अभी डेट निश्चित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नीट यूजिंग काउंसलिंग की डेट जब निर्धारित की जाएगी। इसके बाद ही नीट यूजी काउंसलिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी काउंसलिंग को टालने से संबंधित याचिका तैयार की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नीट यूजी काउंसलिंग करने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। नीट यूजी परीक्षा 2024 का पेपर लीक हो गया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पटना के एक प्ले स्कूल से नीट यूजी परीक्षा का जला हुआ पेपर बरामद किया था। इसके बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार और झारखंड में कई गिरफ्तारियां की थीं। बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने झारखंड में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में छापामारी की थी। ओएसिस स्कूल की प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया। धनबाद से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच कहा जा रहा है कि नीट यूजी परीक्षा रद नहीं की जाएगी। क्योंकि, नीट यूजी परीक्षा रद्द करने से उन स्टुडेंट्स के साथ बेईमानी होगी जिन्होंने मेहनत करके पढ़ाई की है। अब देखना है कि सरकार नीट यूजी की परीक्षा को लेकर क्या निर्णय लेती है और नीट यूजी की काउंसलिंग कब की जाती है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed