नीमडीह: पानी की तलाश में तालाब पहुंचा 14 गजराजों का झुंड
Advertisements
Advertisements
चांडिल। भीषण गर्मी में पारा चढ़ते हीं चाहे इंसान हो या जानवर सभी का हाल बेहाल है। इन दिनों गजराजों का झुंड पानी की तलाश में भटक रहे हैं। 14 गजराजों का झुंड नीमडीह प्रखंड के आंडा-लावा गांव में दिनदहाड़े भ्रमण कर रहे है तथा स्थानीय मायाराम के तालाब में अपना प्यास बुझाया तथा तालाब में काफी देर तक जलक्रीड़ा किया। गजराजों के तालाब में जलक्रीड़ा को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सकुता थी।इसके पहले गजराजों के झुंड से खेतों में लगे फसल और फलदार पौधों को नुकसान पहुंचाया। वनपाल राधारमण ठाकुर ने बताया कि वन विभाग जंगली हाथियों पर नजर रखे हुए है। पश्चिम बंगाल से जंगली हाथियों का झुंड आया हुआ है ,जिसे भगाने के लिए हाथी रोधक दस्ता को लगाया गया है।
Advertisements
Advertisements