दूसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर एनडीआरएफ के जवानों शिवगंगा सरोवर में एक्टिव….
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के दूसरी सोमवारी को अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम के जवान शिवगंगा सरोवर में सक्रिय रूप से निरीक्षण कर रहे है, ताकि किसी भी प्रकार के आपदा घटित होने की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके।
इसके अलावे दूसरी सोमवारी के अवसर पर में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रैफ एवं एनडीआरएफ जवानों को मंदिर प्रांगण, रुटलाइन, शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं को जागरूक व सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार सरोवर का निरीक्षण कर रही है।