एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शहरवासियों को मतदान के लिए किया प्रेरित

0
Advertisements

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अलग-अलग स्कूल व कॉलेज से जुड़े एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से साक्ची गोलचक्कर होते हुए आमबगान से वापस समाहरणालय तक जागरूकता रैली निकालते हुए शहरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे । मेरा मत मेरा हक, वोट दिया सही किया, एक कदम बढ़ायेंगे वोट देने जाएंगे, आपका वोट आपका भविष्य, फर्क पड़ता है आपके एक वोट से, वोट करेगा जमशेदपुर 25 मई 2024 आदि जोशपूर्ण नारों के साथ शहरवासियों में मतदान के लिए जोश भरा ।

Advertisements
Advertisements

उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग  मनीष कुमार ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है । जिले के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहिए । मतदाता जागरूकता रैली के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे

See also  परसुडीह में एफआईआर के तीन दिनों के बाद भी लीव इन के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं...

Thanks for your Feedback!

You may have missed