जमशेदपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस की ओर से 13 अप्रैल को ‘समता-संकल्प-संवाद’ का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जो भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के जनतांत्रिक योगदान पर केंद्रित था.
संवैधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की महती आवश्यकता कार्यक्रम में सैफ अली, किशन विश्वकर्मा, आशीष कुमार राय, हेमा, रश्मि मिश्रा आदि छात्राओं ने उक्त विषय के विभिन्न आयामों पर अपना विचार व्यक्त किया। कहा कि वर्त्तमान समय में देश के अन्दर जो माहौल बना है, संवैधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की महती आवश्यकता है. समाज में बराबरी लाने के लिए इन दोनों मनीषियों ने जो कार्य किए हैं, उन्हें जानने और समझने की ज़रूरत है. इस दौरान मंच संचालन राजनीति विभाग के डॉ. विनय कुमार गुप्ता तथा डॉ. मौसुमी पॉल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के डॉ. पुरुषोत्तम प्रसाद ने किया।
इनकी रही मौजूदगी इस अवसर पर डॉ. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, बिनोद कुमार, डॉ. संचिता भुई सेन, प्रो. संतोष राम, डॉ. अजेय वर्मा, डॉ. विजय प्रकाश, प्रो. ऋतु, डॉ. जया कच्छप, डॉ. शबनम, डॉ. सुधीर सुमन, डॉ. प्रशांत, प्रोफेसर मोहन साहू,डॉ. रानी, प्रो. प्रमिला किस्कू, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. सलोनी रंजन, प्रो. बाबू राम सोरेन, प्रीति गुप्ता, लुशी रानी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकुर शास्वत, शशांक शेखर, तथा साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।