करीम सिटी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन ,
जमशेदपुर :- भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन 28 फरवरी को करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा किया गया। | इस कार्यक्रम के तहत 15 मार्च तक होने वाले प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के नियमों से छात्रों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में आईएएस एसडीएम धालभूमगढ़ संदीप कुमार मीणा , निर्वाचन अधिकारी, पूर्वी सिंहभूम कान्हु राम नाग, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ति ,कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आले अली एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद कोऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज, एच.ओ.डी मास कम्युनिकेशन डॉ. नेहा तिवारी, प्रोफेसर डॉ निदा जकरिया एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट सहित कॉलेज के छात्र मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वीडियो निर्माण, गायन , क्विज, स्लोगन,पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता आदि सभी विकल्प उपलब्ध है। प्रतियोगिता में भाग लेने की तीन श्रेणियां हैं: शौकिया, पेशेवर, संस्थागत, जिनमें विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार, ई प्रमाण पत्र, ईसीआई मर्चेंडाइज आदि दिए जाएंगे तथा उन्हें ईसीआई के सोशल मीडिया पेज पर विशेष रुप से प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया तथा एनएसएस स्वयंसेवक बिशाखा, प्रियंका, शिवानी, नम्रता, आयुष, आशीष, शुभम, संजू, अमीषा आफरीन, सहित 50 स्वयंसेवक ने अपना योगदान दिया।