नेशनल टाॅपर ऋषिल को सुभाष उपाध्याय ने किया सम्मानित

0
Advertisements

जमशेदपुर : पूरे भारत में अपने नाम का डंका बजाने वाले तथा जमशेदपुर एवं गोविंदपुर के नाम को गौरवान्वित करने वाले हिल टाॅप स्कूल के छात्र ऋषिल कुमार को आईसीएसई बोर्ड में नेशनल टॉपर बनने पर कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय अपने टीम के साथ ऋषिल कुमार के घर पहुँच कर उन्हें माँ सरस्वती की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की एवं शाॅल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया.

Advertisements

सुभाष उपाध्याय ने ऋषिल कुमार के माता-पिता से मिलकर गोविन्दपुर कि ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह समय हमसब के लिए स्वर्णिम क्षण है और ऋषिल कुमार भविष्य में आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. इस अवसर पर जिला परिषद के पुर्व सम्मानित सदस्य सुनिता साह, पंडित मदन मोहन मालवीय समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस के पुर्व महासचिव देवशरण सिंह, भारतीय जनसेवक परिषद के प्रवक्ता अरविंद साहु, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, गोविन्दपुर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, संतोष सिंह, संतोष यादव, दुर्गावती देवी, संदीप प्रसाद किट्टू आदि शामिल हुए.

See also  आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के शहीद परिवार और स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित, अपर नगर आयुक्त ने बैठक कर दिया आदेश

Thanks for your Feedback!

You may have missed