नेशनल “हो फिल्म फेस्टिवल- 2024 आगामी दिनांक 16 जून को

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। ऑल इंडिया फिल्म एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन मे आयोजित हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरुली कि अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन कि बैठक में सर्वसम्मति से नेशनल “हो फिल्म फेस्टिवल- 2024 आगामी दिनांक 16 जून (रविवार ) को स्थान – एग्रिको स्थित एग्रिको ट्रांस्पोट मैदान,जमशेदपुर में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वैसे कलाकार जो प्रतिभा की बदौलत समाज के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। एसाेसिएशन के अध्यक्ष सह संस्थापक सुरा बिरूली ने बताया कि हो समाज के युवक-युवतियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। वे अपने दम पर एक से बढ़कर एक जनजातीय एवं क्षेत्रीय फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इसके बावजूद समाज में उनकी पहचान/सम्मान कम है। ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन वैसे प्रतिभाशाली कलाकरों, प्रोड्यूसर को मंच देने का काम कर रही हैं lइस फेस्टिवल में फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म ,म्यूजिक एल्बम के लिए नामांकन लिया जायगा। साथ ही लम्बे समय से फिल्म,एल्बम,भाषा,साहित्य,नाटक,लेखक के क्षेत्र में काम करने वाले वैसे समर्पित व्यक्ति को नेशनल “हो फिल्म फेस्टिवल -2024 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा lबैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरा बिरुली, उपाध्यक्ष डी. एस. बानरा, सचिव दुगई कुंकल, कोषाध्यक्ष निकिता बिरुली, सदस्य दुर्गा चरण बारी, राय सिंह बिरुवा आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed