नासरीगंज पुलिस ने छः वाहन से पांच हजार रुपये वसूला जुर्माना

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– शनिवार को नासरीगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया । जिसमें जांच दौरान 06 वाहन चालकों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया । जांचोपरांत पुलिस अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वाहन के साथ संबंधित कागजात लेकर ही चले और साथ ही वाहन चलाते समय जूता एवं हेलमेट का सदैव उपयोग करें अन्यथा दुबारा पकड़े जाने पर किसी भी शर्त पर नही बख्सा जायेगा । थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचोपरांत गाड़ियों का डिक्की भी खोलकर जांच किया गया । उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा । मौके पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed