नागिन निया शर्मा बोली अब गेम खेलने का टाइम आ गया, आज तबाही मचाने आ रही है टीवी पर,।

Advertisements

बिग बॉस’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री का चलन कई सालों से चला आ रहा है, हर सीज़न में ट्विस्ट लाने के शो के बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई जाती हैं जो घर का पूरा गणित बदल देती है,अब बिग बॉस ओटीटी में कुछ ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं टीवी के जानीमानी एक्ट्रेस निया शर्मा। निया छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस हैं, अपनी बोल्ड फोटोज़ और वीडियो की वजह से वो अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है। अब टीवी की फेमस ‘नागिन’ घर में तबाही मचाने आ रही हैं।

Advertisements

निया की एंट्री से पहले वूट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें एक्ट्रेस इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि वो घर में तूफान ला देंगी। घर में जाने से पहले निया को कुछ दिन के लिए एक होटल में क्वारंटाइ किया गया था। वीडियो में निया होटल के रूम में ही दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘हैलो दोस्तों मैं हूं निया शर्मा और आजकल मेरी पसंदीदा हॉबी है 24 घंटे बिग बॉस ओटीटी देखना। लेकिन अब गेम खेलने का समय आ गया है। घर में तूफान लाने का समय आ गया, मैं आ रही हूं बिग बॉस घर में तबाही मचानेआपको बता दें बिग बॉस ओटीटी में आने की जानकारी ख़ुद ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी। शो में एंट्री से पहले निया को कुछ दिन एक होटल में क्वारंटाइन में रखा गया था जहां से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें वो आराम फरमाती दिख रही थीं। निया ने फोटोज़ के साथ लिखा था- चलो कुछ तूफ़ानी करते हैं… एक सितम्बर को बिग बॉस ओटीटी,

You may have missed