मुसाबनी डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

0
Advertisements
Advertisements

जादूगोड़ा। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जमशेदपुर के ग्रामीण मतदाताओं के बीच ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। जादूगोड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईचड़ा, पंचायत भवन ईचड़ा, सामुदायिक भवन यूसिल कॉलोनी सहित सभी बूथों पर सुबह के छः बजे से ही मतदाताओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू ही गयी। जिनमे सबसे ज्यादा तादाद महिला व युवा वोटरों की रही। भारी गर्मी का माहौल भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं ला सका। लोग मतदान केन्द्रों पर अपने पसंदीदा उमीदवार को वोट देते दिखे। इस दौरान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गए है। मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने सभी मतदान केन्द्रों का निरिक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार भी लगातार क्षेत्र में सभी बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले रहे है। डीएसपी संदीप भगत ने बताया की चुनाव आयोग एवं वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गयी है।निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त किया की शाम तक पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हो जायगा। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

Advertisements
Advertisements
See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed