बागबेड़ा में अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने के कारण की गयी थी हत्या

0
Advertisements

जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने चार दिनों पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति का शव लाल बिल्डिंग के निकट से बरामद किया था. शव की पहचान जुगसलाई पचनहिया का मो. शहबाज उर्फ बड़कू के रूप में हुई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि बड़कू कचरा चुनने का काम करता है. उसके साथ अन्य कचरा चुननेवाले लड़कों से पूछताछ में पता चला कि बड़कू दे नाबालिग लड़कों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश कर रहा था. कोशिश में सफल नहीं होने पर नाबालिगों ने तीन के साथ मिलकर बड़कू पर चाकू से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisements

एक को जेल, दो गया रिमांड होम

घटना के संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा का कहना है कि मामले में एक आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दो नाबालिगों को पुलिस ने रिमांड होम में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि सभी मिलकर चोरी की घटना को भी अंजाम देते थे. इससे जो रुपये आता था उसे बड़कू ही रख लेता था. बाकी धमकाता भी था.

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed