परसुडीह में हत्या का खुलासा, शराब पीने-पिलाने के विवाद में हुई थी हत्या
Advertisements
जमशेदपुर : परसुडीह थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर कीताडीह ब्वायज क्लब के पास हुई टूखन टोपनो की हत्या के मामला का खुलासा हो गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी उसका साथी प्रतीक हंस को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने स्वीकार किया है कि दोनों के बीच शराब पीने-पिलाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद प्रतीक ने टूखन पर बोल्डर से हमला कर सिर कूचकर हत्या कर दी.
Advertisements
घटना के संबंध में परसुडीह पुलिस का कहना है कि आखिर प्रतीक हंस परसुडीह के कीताडीह में किराए का मकान में क्यों रह रहा था. इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि प्रतीक आपराधिक आदमी हो सकता है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.